ज्योत जगाई है माँ हमने, है भजनों की रात, मैया जी दौड़ी-दौड़ी आना, मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
नमो-नमो मातेश्वरी, और नमो-नमो जगदंब, भगत जनों के काज में, मैया करती नहीं विलंब।।
ज्योत जगाई है माँ हमने, है भजनों की रात, मैया जी दौड़ी-दौड़ी आना, मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
हलवा मंगाया हमने, चुनरी मंगाई, चुनरी मंगाई हो मैया, चुनरी मंगाई, चौकी लगाई हमने, मेंहदी गलाई, मेंहदी गलाई हो मैया, मेंहदी गलाई, दर्शन दिखा दे ओ महारानी, बिगड़ ना जाए बात, मैया जी दौड़ी-दौड़ी आना, मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
राह निहारूँ तेरी, जल्दी से आना, जल्दी से आना मैया, जल्दी से आना, आज न आई जो तुम, हँसेगा ज़माना, हँसेगा ज़माना मैया, हँसेगा ज़माना, याद में तेरी हो रही मैया, नैनों से बरसात, मैया जी दौड़ी-दौड़ी आना, मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
कोई नहीं है मुझको तेरा सहारा, तेरा सहारा मैया,
तेरा सहारा, संकट पड़ा है भारी, तुमको पुकारा, तुमको पुकारा मैया, तुमको पुकारा, सिंह सवारी कर जगदंबा, सिर पर रख दो हाथ, मैया जी दौड़ी-दौड़ी आना, मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
कुछ भी ना माँगू तुमसे, दर्शन दिखा दो, दर्शन दिखा दो मैया, दर्शन दिखा दो, सोया है भाग हमारा, उसको जगा दो, उसको जगा दो मैया, उसको जगा दो, प्रेमी-पागल बस यही माँगे, कभी ना छूटे साथ, मैया जी दौड़ी-दौड़ी आना, मैया जी थोड़ी वैगी आना।। (Refrain) ज्योत जगाई है माँ हमने, है भजनों की रात, मैया जी दौड़ी-दौड़ी आना, मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
ज्योत जगाई है माँ हमने - Maiya Ji Dodi Dodi Aana ft. Chhappan Indori , Deepika Rana & Krishna Pawar