हमको मन की शक्ति देना मन विजय करे भजन लिरिक्स

हमको मन की शक्ति देना भजन लिरिक्स

हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करे ।
दूसरो के जय से पहले खुद को जय करे ।

भेद भाव अपने दिल से साफ़ कर सके,
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सके ।
झूठ से बचे रहे,सच का दम भरे ।
दूसरो के जय से पहले खुद को जय करे ।

मुश्किलें पड़े तो हम पे इतना करम कर,
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर ।
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरें ।
दूसरो के जय से पहले खुद को जय करे ।
 

Hamako Man Kee Shakti Dena, Man Vijay Kare .
Doosaro Ke Jay Se Pahale Khud Ko Jay Kare .

Bhed Bhaav Apane Dil Se Saaf Kar Sake,
Doston Se Bhool Ho To Maaf Kar Sake .
Jhooth Se Bache Rahe,sach Ka Dam Bhare .
Doosaro Ke Jay Se Pahale Khud Ko Jay Kare .

Mushkilen Pade To Ham Pe Itana Karam Kar,
Saath Den To Dharm Ka, Chalen To Dharm Par .
Khud Pe Hausala Rahe, Badee Se Na Daren .
Doosaro Ke Jay Se Pahale Khud Ko Jay Kare .

Hum Ko Man Ki Shakti Dena / हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें

हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
भेदभाव अपने दिल से साफ़ कर सकें
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें
मुश्किलें पड़े तो हम पे इतना करम कर
साथ दे तो धर्म का, चले तो धर्म पर
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरें
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें
 
चेतावनी भजन : चेतावनी भजन का का मूल विषय व्यक्ति को उसके अवगुणों के बारे में सचेत करना और सत्य की राह पर अग्रसर करना होता है। राजस्थानी चेतावनी भजनो का मूल विषय यही है। गुरु की शरण में जाकर जीवन के उद्देश्य के प्रति व्यक्ति को सचेत करना ही इनका भाव है। चेतावनी भजनों में कबीर के भजनो को क्षेत्रीय भाषा में गया जाता है या इनका कुछ अंश काम में लिया जाता है।

विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Next Post Previous Post