हमको मन की शक्ति देना मन

हमको मन की शक्ति देना भजन

हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करे ।
दूसरो के जय से पहले खुद को जय करे ।

भेद भाव अपने दिल से साफ़ कर सके,
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सके ।
झूठ से बचे रहे,सच का दम भरे ।
दूसरो के जय से पहले खुद को जय करे ।

मुश्किलें पड़े तो हम पे इतना करम कर,
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर ।
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरें ।
दूसरो के जय से पहले खुद को जय करे ।


Hum Ko Man Ki Shakti Dena / हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें

हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
भेदभाव अपने दिल से साफ़ कर सकें
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें
मुश्किलें पड़े तो हम पे इतना करम कर
साथ दे तो धर्म का, चले तो धर्म पर
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरें
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें
 

चेतावनी भजन : चेतावनी भजन का का मूल विषय व्यक्ति को उसके अवगुणों के बारे में सचेत करना और सत्य की राह पर अग्रसर करना होता है। राजस्थानी चेतावनी भजनो का मूल विषय यही है। गुरु की शरण में जाकर जीवन के उद्देश्य के प्रति व्यक्ति को सचेत करना ही इनका भाव है। चेतावनी भजनों में कबीर के भजनो को क्षेत्रीय भाषा में गया जाता है या इनका कुछ अंश काम में लिया जाता है। 

सुंदर भजन में आत्मिक शक्ति, सच्चाई और साहस की भावना प्रदर्शित की गई है। यह भजन आत्मविजय की प्रेरणा देता है, जहाँ मनुष्य को पहले स्वयं को जीतना आवश्यक है, तभी वह जीवन में सच्ची सफलता प्राप्त कर सकता है।

मन की निर्मलता सबसे महत्वपूर्ण है। हृदय में भेदभाव का स्थान नहीं होना चाहिए, और यदि किसी से कोई भूल हो जाए, तो उसे क्षमा कर सकने की शक्ति होना आवश्यक है। झूठ से बचना और सत्य का मार्ग अपनाना जीवन में स्थायी शांति और संतोष को जन्म देता है।

धर्म का साथ देना और धर्म के मार्ग पर चलना, जीवन की कठिनाइयों में संबल प्रदान करता है। कर्तव्य का पालन करना और आत्मशक्ति बनाए रखना, बुराई से डरने के स्थान पर उसका सामना करने की प्रेरणा देता है।


विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Next Post Previous Post