जब जब मेरा मन घबराता लिरिक्स Jab Jab Mera Man Ghabarata Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

जब जब मेरा मन घबराता लिरिक्स Jab Jab Mera Man Ghabarata Lyrics, Sanjay Ji Mittal Bhajan Lyrics Hindi

जीवन की ये बगिया मेरे श्याम ने ही है खिलाई,
जीवन की ये बगिया मेरे श्याम ने ही है खिलाई,
हर सुख दुख मैं मुझको पड़ता ये ही दिखाई,
हर सुख दुख मैं मुझको पड़ता ये ही दिखाई,

जब जब मेरा मन घबराता मुझे कुछ भी समझ नहीं आता,
अपनो को मैं ना सुहाता उनपे मैं बोझ बन जाता,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
जब जब मेरा मन घबराता मुझे कुछ भी समझ नहीं आता,
अपनो को मैं ना सुहाता उनपे मैं बोझ बन जाता,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,

जीवन की ये बगिया मेरे श्याम ने ही है खिलाई,
जीवन की ये बगिया मेरे श्याम ने ही है खिलाई,
हर सुख दुख मैं मुझको पड़ता ये ही दिखाई,
हर सुख दुख मैं मुझको पड़ता ये ही दिखाई,
सुख बढ़ चढ़ साथ निभाता दुख द्वार खड़े रह जाता,
मेरा श्याम खड़ा मुस्कता मैं झूम झूम कर गाता,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,

जिसको ना हो भरोसा वो करके भरोसा देखे,
जिसको ना हो भरोसा वो करके भरोसा देखे,
उसकी नाव ना डूबे उसे श्याम ही आकर खेंचे,
उसकी नाव ना डूबे उसे श्याम ही आकर खेंचे,
झट नाव किनारे लगती हर उलझी गात सुलझती
फिर बात कभी ना बिगड़ती,बिगड़ती किस्मत भी सुधरती,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,

कलयुग इनका प्यारे तू भी इनका हो जा,
कलयुग इनका प्यारे तू भी इनका हो जा,
सौप के इनको नैया इनकी शरण मैं हो जा,
सौप के इनको नैया इनकी शरण मैं हो जा,
आनंद ऐसा आएगा तू कभी ना भरमायेगा
पाकर के श्याम की मस्ती तू झूम झूम कर गाएगा,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,

जब जब मेरा मन घबराता मुझे कुछ भी समझ नहीं आता,
अपनो को मैं ना सुहाता उनपे मैं बोझ बन जाता,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
जब जब मेरा मन घबराता मुझे कुछ भी समझ नहीं आता,
अपनो को मैं ना सुहाता उनपे मैं बोझ बन जाता,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें