हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना भजन

हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना

हे राम तुम्हारे आने से,
सुखधाम बना ये जग सारा,
संपूर्ण सनातन पुलकित है,
जप जप के राम तेरी माला।

कितने युग के संताप मिटे,
अब अवधपुरी हर्षाई है,
जिस दिन से राम विराजे हैं,
दीपों से नगरी सजाई है,
युग युग का कटा वनवास प्रभु,
बन गया है मंदिर अब न्यारा,
हे राम तुम्हारे आने से।

योगी संतों के भाल पर अब,
राम चरण रज चमक रही,
तेरे दर्शन की आस में,
ये प्यासी अखियां तरस रही,
उस रज को माथ लगा कर अब,
हर कोई बना है मतवाला,
हे राम तुम्हारे आने से।

इस धरा के कोने कोने में,
बस राम नाम की अलख जगी,
हर नैना छवि निहार रहे,
और नगर नगर सब डगर सजी,
ऐसे दीपों से दीप जले,
हर ओर हुआ है उजियारा,
हे राम तुम्हारे आने से।

हे राम तुम्हारे आने से,
सुखधाम बना ये जग सारा,
संपूर्ण सनातन पुलकित है,
जप जप के राम तेरी माला।
 
हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा,
संपूर्ण सनातन पुलकित है जप जप के राम तेरी माला।

कितने युग के संताप मिटे अब अवधपुरी हर्षाई है,
जिस दिन से राम विराजे हैं दीपों से नगरी सजाई है,
युग युग का कटा वनवास प्रभु, बन गया है मंदिर अब न्यारा,
हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा।

योगी संतों के भाल पर अब राम चरण रज चमक रही,
तेरे दर्शन की आस में ये प्यासी अखियां तरस रही,
उस रज को माथे लगा कर अब, हर कोई बना है मतवाला,
हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा।

इस धरा के कोने-कोने में बस राम नाम की अलख जगी,
हर नैना छवि निहार रहे और नगर-नगर सब डगर सजी,
ऐसे दीपों से दीप जले, हर ओर हुआ है उजियारा,
हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा।
 


राम नाम अनमोल Ram Naam Anmol I GOLDY SHARMA I Ram Bhajan I Full HD Video Song
Ram Bhajan: Ram Naam Anmol 
Singer: Goldy Sharma 
Music Director: Govind Bathri 
Lyricist: Goldy Sharma 
Artist: Goldy Sharma 
Video By: Virender Anand
Album: Ram Naam Anmol 
Music Label: T-Series
 
Next Post Previous Post