जबसे मुझको श्याम परिवार मिल भजन
जबसे मुझको श्याम परिवार मिल गया भजन
जबसे मुझको श्याम परिवार मिल गया,सोचा भी ना था जो इतना प्यार मिल गया,
चाह थी श्याम प्रेमी से कभी मिलु प्रेम से भरा हुआ गुलजार मिल गया,
जबसे मुझको श्याम..........
श्याम के प्रेमी जो होते है श्याम मस्ती में खोये रहते है,
जबसे बिखो हालत जीवन के श्याम का शुकर मनाते है,
श्याम के चरण चाकरी मिल गई आनंद में जीने का अधिकार मिल गया,
जबसे मुझको श्याम.............
ना कोई था अपना कहने को ना किसी का मुझको सहारा था,
दुःख ही दुःख भरे थे जीवन में अपनी किस्मत का मैं मारा था,
श्याम प्रेमियों का सिर पे हाथ मिल गया जैसे सुनी भाग को बहार मिल गया,
जबसे मुझको श्याम......
दिन बीते श्याम सुमरिन में श्याम डलती है श्याम कीर्तन में,
पल पल दर्शन करू श्याम का बसते है श्याम मन के मंदिर में,
अब और कोई कामना ना रही श्याम नाम बेशुमार मिल गया,
जबसे मुझको श्याम
हारे का सहारा तू ही है | Lyrical श्याम भजन | by Suraj Sharma | Beautiful Shyam Bhajan | Full HD
सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के प्रेम और उनके परिवार की ऐसी महिमा है, जो मन को अपार सुख देती है। यह भाव है कि जब से श्रीकृष्णजी का साथ मिला, जीवन में वह प्यार और आनंद बरस पड़ा, जिसकी कभी कल्पना भी नहीं थी। यह ऐसा है, जैसे कोई सूनी राह पर चलते-चलते अचानक फूलों से भरे बगीचे में पहुंच जाए।
श्रीकृष्णजी के प्रेमी उनके रंग में इस कदर रंगे हैं कि हर पल उनकी मस्ती में डूबा रहता है। जीवन की हर मुश्किल को भूलकर, मन सिर्फ उनकी कृपा का धन्यवाद करता है। उनकी चरणों की सेवा का सौभाग्य मिलने से मन आनंद की गहराई में डूब जाता है, जैसे कोई प्यासा अनमोल जल पा ले।
जब जीवन में कोई अपना नहीं था, और दुखों की छाया हर तरफ थी, तब श्रीकृष्णजी के प्रेमियों का साथ वह रोशनी बना, जिसने सारी उदासी को दूर कर दिया। यह विश्वास है कि उनके प्रेम ने भाग्य को फिर से हरा-भरा कर दिया, जैसे कोई सूखा पेड़ बसंत में फिर से फूलों से लद जाए।
Song: Haare Ka Sahara Tu Hi Hai
Singer & Writer : Suraj Sharma
Music: Dipankar Saha
Studio : Droliaz
Video: Shyam Creations