चलता रहूँ तेरी और सांवरे

चलता रहूँ तेरी और सांवरे

चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे,
चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे।

अठरा क्या अठरासो क्या,
अठरा हज़ार चल लूंगा,
तेरे लिये मैं सांवरिया,
कुछ भी मैं कर दूंगा,
मैं नाचू गा बन कर के मोर सांवरे,
चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे।

मुझको है मालूम तू बाबा,
रुकने मुझे न देगा,
अपने सिवा किसी और के,
आगे झुकने मुझे न देगा,
तेरे पीछे रहा हु मैं दौड़ सांवरे,
चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे।

चलते चलते जल्दी से,
तेरा दर्शन मिल जाये,
दर्शन पाके सांवरियां तेरा,
कला भवन खिल जाये,
तेरी प्रेमी नहीं है कमजोर सांवरे,
चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे। 


#खाटू1800 | NEW SHAYM BHAJAN 2019 | #कन्हैयामित्तल

सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के प्रति ऐसी अटूट लगन है, जो मन को हर पल उनकी ओर खींचती है। यह भाव है कि चाहे कितनी भी दूरियां हों, मन बेकाबू होकर सांवरे की राह पर चलता ही रहेगा, जैसे कोई प्यासा पानी की तलाश में बिना रुके बढ़ता जाए। यह विश्वास है कि श्रीकृष्णजी के लिए कुछ भी असंभव नहीं; चाहे हजारों मील चलना पड़े, मन उनके प्रेम में मोर बनकर नाच उठेगा।

यह भरोसा है कि श्रीकृष्णजी कभी अपने भक्त को रुकने नहीं देंगे। वह मन को ऐसा बल देते हैं कि कोई और उनके सामने सिर झुकाने लायक नहीं लगता। यह एक साधारण मन की पुकार है, जो कहता है कि मैं तो बस तेरे पीछे दौड़ता रहूंगा, जैसे कोई सच्चा प्रेमी अपने प्रिय के लिए हर हद पार कर दे।
 
SONG : खाटू1800
SINGER  :  KANHIYA MITTAL (CHANDIGARHWALE)
MUSIC : VIJAY NANDA
Lyricist :  KANHIYA MITTAL

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post