गायेजा गायेजा श्याम प्रभु के गुण गायेजा
गायेजा गायेजा श्याम प्रभु के गुण गायेजा
गायेजा गायेजा गायेजा,श्याम प्रभु के गुण गायेजा,
हारे का सहारा है,
वो ही पालनहारा है,
पायेजा पायेजा पायेजा,
श्याम की किरपा पायेजा,
गायेजा गायेजा गायेजा,
श्याम प्रभु के गुण गायेजा।
मेरा श्याम का साँचा द्वारा है,
लाखों को इसने तारा है,
हृदय से समर्पित हो के,
प्रभु जिसने भी तुमको पुकारा है,
गायेजा गायेजा गायेजा,
श्याम प्रभु के गुण गायेजा।
मैंने ढूंढें सारी दुनिया ने,
तुम सा न नजर कोई आया है,
पल भर में दुखारे का,
प्रभु कष्ट मिटाया है,
गायेजा गायेजा गायेजा,
श्याम प्रभु के गुण गायेजा।
तेरे श्याम ने जब से श्याम जपा,
पीछे मुड के न देखा है,
होगा मिलना तेरा मेरा,
मेरे हाथ में एसी रेखा है,
गायेजा गायेजा गायेजा,
श्याम प्रभु के गुण गायेजा।
गायेजा गायेजा गायेजा,
श्याम प्रभु के गुण गायेजा,
हारे का सहारा है,
वो ही पालनहारा है,
पायेजा पायेजा पायेजा,
श्याम की किरपा पायेजा,
गायेजा गायेजा गायेजा,
श्याम प्रभु के गुण गायेजा।
Gayeja Gayeja Gayeja Shyam Prabhu Ke Gun Gayeja By Reshmi Sharma #Shree Cassette Industries
भजन में श्रीकृष्णजी के गुणों का ऐसा गान है, जो मन को उनके प्रेम और कृपा से जोड़ देता है। यह पुकार है कि उनके गुण गाते रहो, क्योंकि वह हर हारे हुए का सहारा और पालनहार हैं। उनका नाम जपने से जीवन में वह कृपा बरसती है, जो सारे दुखों को दूर कर देती है, जैसे कोई अंधेरे में दीया जला दे।
श्रीकृष्णजी का दरबार इतना सच्चा है कि जिसने भी सच्चे मन से उन्हें पुकारा, उसे पार लगाया। यह विश्वास है कि उनकी कृपा ने लाखों को संभाला, जैसे कोई माझी तूफान में नाव को किनारे ले जाए। मन से समर्पण करने की यह बात हर सांस में उनकी महिमा को गुनगुनाने को कहती है।
सारी दुनिया छानने पर भी श्रीकृष्णजी जैसा कोई नहीं मिलता। वह पलभर में दुखों को मिटा देते हैं, जैसे कोई जादूगर अपनी छड़ी से सब कुछ बदल दे। यह भरोसा है कि उनका नाम जपते ही मन पीछे मुड़कर नहीं देखता, क्योंकि उनकी कृपा से हर राह आसान हो जाती है।
Song Name: Gayeja Gayeja Gayeja Shyam Prabhu Ke Gun Gayeja
Singer Name: Reshmi Sharma
यह भजन भी देखिये