कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,
हारे का नाम वो जापे गा जो इनका नाम,
कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

दुनिया सताए बिन मतलब के कैसे रटु तेरा नाम,
मेरे मर्ज की दवा है बस इनका नाम,
कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

हारो का ही साथ निभाते जीतू भला मैं क्यों श्याम,
दर में तुम्हारे जो हारा वही जीता श्याम,
कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

खाटू नगरियां जो भी आता बाबा का हो जाता है,
अच्छे कर्म मेरे होंगे मिला खाटू धाम,
कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

जप ले कन्हियाँ हो जा तू इनका,
डूबा भी तर जायेगा,
डूबे को हर बार तारे मेरा श्याम,
कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,


Next Post Previous Post