साँवरा पल में मान जाता है लिरिक्स
साँवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है,
हम बे खबर है इनको खबर है,
अपने भगत पे इनकी नजर है,
प्रेमी से प्रेम ये बडाता है,
साँवरा पल में मान........
हारे का ये ही साथी बना है,
बुजते दीये की बाती बना है,
भाव से इनको जो रिजाता है,
साँवरा पल में मान जाता है
किस्मत से ज्यादा हमको दिया है,
कैसे बताओ क्या न किया है,
श्याम ने जोड़ा तुमसे नाता है,
साँवरा पल में मान जाता है
You may also like
krishana bhajan lyrics Hindi