कन्हैया तेरी फिर फिर जात सगाई लिरिक्स

कन्हैया तेरी फिर-फिर जात सगाई लिरिक्स

कन्हैया तेरी, ओ हो रे,
कन्हैया तेरी,
फिर-फिर जात सगाई
सो लाला तेरी,
फिर-फिर जात सगाई।
बरसाने वृषमानु-नंदिनी,
बरसाने वृषमानु-नंदिनी,
वहाँ तेरी बात चलाई
देखत सुनत तेरे अवगुन,
अरे देखत सुनत तेरे अवगुन,
उन फेरे बामन नाई ||
सो लाला तेरी,
कन्हैया तेरी, ओ हो रे,
कन्हैया तेरी,
फिर-फिर जात सगाई.

दूध दही घर में बहुतेरा,
दूध दही घर में बहुतेरा,
माखन और मलाई
खा ले पी ले और लुटा ले,
खा ले पी ले और लुटा ले,
चोरी छोड़ कन्हाई ||
कन्हैया तेरी, ओ हो रे,
कन्हैया तेरी,
फिर-फिर जात सगाई

भक्तों के हर दुःख दर्द दूर करते हैं श्री खाटू श्याम जी : श्री श्याम बाबा को खाटू नरेश भी कहा जाता है और अपने भक्तों के हर दुःख दर्द दूर करते हैं। श्री श्याम बाबा सीकर जिले के खाटू नगर में विराजमान है। श्री खाटू श्याम बाबा को श्री कृष्ण जी से आशीर्वाद प्राप्त था की वे कलयुग में कृष्ण जी के अवतार के रूप में पूजे जाएंगे और इनकी शरण में आने वाले की हर पीड़ा को स्वंय भगवान् श्री कृष्ण हर लेंगे। श्री खाटू श्याम जी के मुख मंदिर के अलावा दर्शनीय स्थलों में श्री श्याम कुंड और श्याम बगीची भी हैं जो मंदिर परिसर के पास में ही स्थित हैं।

Next Post Previous Post