मेरी मंज़िल तेरा धाम बाबा कहीं और ना जाऊं
मैं भटक भटक के हारा,
तूने ऐसा दिया सहारा,
मेरे सिर पर तेरा हाथ,
मैं क्यों घबराऊँ,
मेरी मंज़िल तेरा धाम बाबा,
कहीं और ना जाऊं।
होता है तब दीदार,
भरोसा ओ मन में,
हर हारी बाजी जीत,
जायेगा जीवन में,
मेरी तुमसे हो हर बात,
श्याम मैं इतना चाहूँ,
मेरी मंज़िल तेरा धाम बाबा,
कहीं और ना जाऊं।
नादान से हो अगर,
भूल तो माफ़ी देता है,
कोई छुपाये राज,
खबर कर लेता है,
रख स्वांस स्वांस में तेरा नाम,
श्याम मैं ना बिसराऊँ,
मेरी मंज़िल तेरा धाम बाबा,
कहीं और ना जाऊं।
हे पालनहार शरण में,
रख लो नाथ मेरे,
है तुमसे जुड़े एहसास,
और जज्बात मेरे,
सागर का कोई जान,
बाबा तेरे गुण गाऊं,
मेरी मंज़िल तेरा धाम बाबा,
कहीं और ना जाऊं।
मेरे सिर पर तेरा हाथ,
मैं क्यों घबराऊँ,
मेरी मंज़िल तेरा धाम बाबा,
कहीं और ना जाऊं।
होता है तब दीदार,
भरोसा ओ मन में,
हर हारी बाजी जीत,
जायेगा जीवन में,
मेरी तुमसे हो हर बात,
श्याम मैं इतना चाहूँ,
मेरी मंज़िल तेरा धाम बाबा,
कहीं और ना जाऊं।
नादान से हो अगर,
भूल तो माफ़ी देता है,
कोई छुपाये राज,
खबर कर लेता है,
रख स्वांस स्वांस में तेरा नाम,
श्याम मैं ना बिसराऊँ,
मेरी मंज़िल तेरा धाम बाबा,
कहीं और ना जाऊं।
हे पालनहार शरण में,
रख लो नाथ मेरे,
है तुमसे जुड़े एहसास,
और जज्बात मेरे,
सागर का कोई जान,
बाबा तेरे गुण गाऊं,
मेरी मंज़िल तेरा धाम बाबा,
कहीं और ना जाऊं।
- श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे Shyam Mera Dil Na Lage Sanware
- दया थोड़ी सी कर दो ना Daya Thodi Si Kardo Na
- श्याम बिहारी के चेले हैं Hum Shyam Bihari Ke Chele Hain
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
