मेरे श्याम पिया दिल तुझको दिया, तू है मेरा पिया तुझ बिन लागे न जिया, तुझे देखु न जब तक आँखों से, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा।
रो रो कर मैं रह जाता हूँ, किसी से कुछ न कह पाता हूँ, मन ही मन में घबराता हूँ,
साथ तुझे न जब पाता हूँ, मैं देखु तुझको ख़यालों में, तेरा रस्ता निहारु राहो में, आजा तू एक बार श्याम पिया, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा।
खाटू में अपने मुझको बुला ले, चरणों में अपने मुझको लगा ले, दर्शन मुझको अपना करा दे,
krishana bhajan lyrics Hindi
दास मुझे तू अपना बना ले, रम जाऊ मैं तेरी भक्ति में, मुझको तू ऐसी शक्ति दे, मुझे अपना बना ले श्याम पिया, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा।
जिस जिस ने तेरा नाम लिया है, तूने उसको थाम लिया है, तूने मुझको खाटू भुलाया,
साथ है तूने मेरा निभाया, तूने सुभाष सुमन को तारा है तू बाबा श्याम हमारा है, हमे भूल न जाना श्याम पिया, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा।
मेरे श्याम पिया दिल तुझको दिया, तू है मेरा पिया तुझ बिन लागे न जिया, तुझे देखु न जब तक आँखों से, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा, नहीं लगता दिल मेरा।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।