तेरा खाटू धाम मिलेगा देख ले भजन लिरिक्स तेरा खाटू धाम मिलेगा देख ले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले, तेरे जैसा श्याम मिले गा देख ले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले। खाटू धाम दिल में समाया हुआ है, तुझे श्याम दिल में बसाया हुआ है, बैठा मोर छड़ी को धाम मिलेगा देखले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले। रोज रोज तेरा दरबार देखता, सोहना सोहना तेरा शृंगार देखता, पकड़े नीले की लगाम मिले गा देखले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले। फागण का नज़ारा दिल में घूम रहा है, आत्मा में जय जय कारा गूंज रहा है, लहराता निशान मिलेगा देख ले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले। हमें तेरा जब से दीदार हुआ है, जान से भी ज्यादा तुमसे प्यार हुआ है, लिखा तेरा नाम मिलेगा देखले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले। बनवारी कहता ये दीवाना मेरे श्याम, दिल से कही निकल नहीं जाना मेरे श्याम, वरना मेरी जाएगी ये जान देखले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले।
VIDEO
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।
krishana bhajan lyrics Hindi