आज तेरे भक्तों पे सरकार हो जाए लगादे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये काम करती है ऐसा जो कोई कर ना पाए
बिना झाड़े के किस्मत कभी भी संवर ना पाए आज तेरे दरबार मेरा उद्धार हो जाए लगादे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये मोरछड़ी आगे आगे ज़माना पीछे पीछे देख कर हो जाती है ये गर्दन नीचे नीचे
krishana bhajan lyrics Hindi
इक झाड़े हर सपना साकार हो जाए लगादे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये ये झाड़ा मोरछड़ी का लगा अपने हाथों से करा दे पूजा इसकी श्याम मेरे हाथों से थामे मोरछड़ी तेरा दीदार हो जाए
लगादे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये काम अटके जो तेरा कभी जो नैया भटके अगर जो गाडी तेरी खाये बनवारी झटके लेकर मोरछड़ी असवार हो जाए लगादे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।