सुना है मेरे सांवरे तू हारे का है सहारा भजन

सुना है मेरे सांवरे तू हारे का है सहारा लिरिक्स Suna Hai Mere Sanware Lyrics

सुना है मेरे सांवरे तू हारे का है सहारा,
दुनिया ने है ठुकराया सबने मुझको रुलाया,
मैं जीवन की हार भाजी हार के आया हु,
अपनाले मेरे सांवरे तेरे पास आया हु,

तू जग का स्वामी हारे का सहारा,
तुजसे ही बाबा सब का गुजारा,
तू वक़्त से पहले देता किस्मत से भी ज्यादा,
मैं हारी भाजी जीतने तेरे द्वार आया हु,
अपनाले मेरे सांवरे तेरे पास आया हु,

अखियां है तरसी हु तरसा सुख को,
हिमत भी टूटी देखे अपनी दुःख को,
जिस जिस ने मौका पाया सब ने मुझको है रुलाया,
मैं दिल की टूटी तार बाबा जोड़ने आया हु,
अपनाले मेरे सांवरे तेरे पास आया हु,
 
यह भी देखें You May Also Like 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें