सुना है मेरे सांवरे तू हारे का है सहारा भजन Saroj Jangir सुना है मेरे सांवरे तू हारे का है सहारा भजनसुना है मेरे सांवरे तू हारे का है सहारा,दुनिया ने है ठुकराया सबने मुझको रुलाया,मैं जीवन की हार भाजी हार के आया हु, अपनाले मेरे सांवरे तेरे पास आया हु,तू जग का स्वामी हारे का सहारा,तुजसे ही बाबा सब का गुजारा,तू वक़्त से पहले देता किस्मत से भी ज्यादा, krishana bhajan lyrics Hindi मैं हारी भाजी जीतने तेरे द्वार आया हु,अपनाले मेरे सांवरे तेरे पास आया हु,अखियां है तरसी हु तरसा सुख को,हिमत भी टूटी देखे अपनी दुःख को, जिस जिस ने मौका पाया सब ने मुझको है रुलाया,मैं दिल की टूटी तार बाबा जोड़ने आया हु,अपनाले मेरे सांवरे तेरे पास आया हु, आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं है गुलशन में तू है बहारो में तू Hai Gulshan Me Tu Baharo Me Tuमेरे नैना बरस गए दर्शन को तरस गए Mere Naina Baras Gaye Darshan Koमेरे श्याम ये बता दे ये तान कौनसी है Mere Shyam Ye Bata De Author - Saroj Jangir इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।