तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे लिरिक्स
तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे॥
अहो मे असर होगा घर बेठे बुला लेंगे॥
तुम कहते है मोहन हमें मधुवन प्यारा है,॥
इक वार तो आ जाओ मघुवन ही बना देंगे॥
तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे।
तुम कहते हो मोहन हमें माखन प्यारा है॥
इक बार तो आ जाओ माखन ही खिला देंगे॥
तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे।
तुम कहते हो मोहन कहा बिठाओ गये॥
तो इस दिल मै आ जाओ पलकों पे बिठा देंगे॥
तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे।
तुम हमको ना चाहो इस की हमें परवाह नही॥
हम बात के पके है तुम्हे अपना बना लेंगे॥
तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे।
लगी आग जो सिहने में तेरी प्रेम जुदाई थी॥
हम प्रेम की धरा से लगी दिल की बुजा लेंगे
तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे। यह भी देखें You May Also Like
krishana bhajan lyrics Hindi