तेरी भोली भाली शान देख हो गया कुर्बान मैं, क्या मोरछड़ी जादू सा करगी सारे जहां में।
हर ग्यारस में पैदल चल के तेरे धाम पे आऊं मैं,
हो जाये दूर बीमारी सारी श्याम कुंड में नहाऊ मैं, मंदिर की चोटी पे टाँगू लाया निशान मैं, क्या मोरछड़ी जादू सा करगी सारे जहां में।
krishana bhajan lyrics Hindi
मैया मौरवी के लाला करनी लीले सवारी तू, हारे का सहारा तू ही, तीन बाणधारी तू, जिसपे फिर जाए नजर तेरी रहे तेरे ध्यान में, क्या मोरछड़ी जादू सा करगी सारे जहां में।
कप्तान शर्मा हुआ दीवाना इस महल हरियाणा गांव, मन मौजी सूरत तेरी खाटू वाले बाबा श्याम, सोनू कौशिक ला गा रहे तेरे गुणगान में क्या मोरछड़ी जादू सा करगी सारे जहां में।