तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता

मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता लिरिक्स

तूफानों से कह दो,
मुझको डर नहीं लगता,
मेरा खाटू वाला,
हर पल मेरे साथ रहता।

क्यों करू चिंता मैं सांवरिया के होते,
सौंप के इनको हम सब आराम से सोते,
बारिशों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
परिवार मेरा इनको छतरी के नीचे रहता,
तूफ़ानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता।

लाख़ हवाएं तेज चले विश्वास हमारा,
मुझको मेरे शीश के दानी का है सहारा,
अँधियो से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरी ऊँगली पकड़े बाबा मेरे साथ चलता,
तूफ़ानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता।

फंसी भँवर में नैया मेरी पार निकलती,
लहरों में भी शान से मेरी नाँव है चलती,
कुंदन इन लहरों से मुझको डर नहीं लगता,
मेरी नाव का माझी बन के साँवरा साथ रहता,
तूफ़ानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता।

तूफानों से कह दो,
मुझको डर नहीं लगता,
मेरा खाटू वाला,
हर पल मेरे साथ रहता।

Next Post Previous Post