भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली, अपने भक्तों की बाबा करे रखवाली, लाखों दीवानों को संभालने वो आया है, वो देखो वो देखो, श्याम बाबा, नीले चढ़ आया है, भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली,
अपने भक्तों की बाबा करे रखवाली।
अरे श्याम पे भरोसा कर जब तू आया है, याद रख श्याम की नज़र में भी आया है, दिल से पुकार दर्शन देने आया है, वो देखो वो देखो, श्याम बाबा, नीले चढ़ आया है,
krishana bhajan lyrics Hindi
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली, अपने भक्तों की बाबा करे रखवाली।
अरे कभी भी स्वयं को अकेला मत समझना, पास खड़ा है तेरे श्याम सलौना, जैसा ईच्छा लेके आया, वैसा ही फल पाया है,
वो देखो वो देखो, श्याम बाबा, नीले चढ़ आया है, भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली, अपने भक्तों की बाबा करे रखवाली।
हर इक भक्त की खबर रखता है, उसे देगा श्याम जो सबर रखता है, वो देखो वो देखो, श्याम बाबा, नीले चढ़ आया है, भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली, अपने भक्तों की बाबा करे रखवाली।