खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया
खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया
खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया,कमाल हो गया मेरे नाल हो गया,
असी करदे कम दूजा सहनु करनी नही औंदी पूजा,
पे गया खाटू जी दा चसका पिंड हुन मुडिया जावे ना,
खाटू गया पीछे मेरे नोट हो गया,
भगता दे विच नाम नोट हो गया,
दुनिया दा बड़ा माहरा हाल हो गया
कमाल हो गया मेरे.....
कुरता प्यामा चिता चंडीगढ़ से सवाया है
तेनु मिलन तो बाबा किनी दुरो आया है
वेखी किते दिल मेरा तोड़ी ना खाली दरबार तो मोड़ नी
लाल रंग बाले मै लाल हो गया,
बाह मेरी फदी मैं निहाल हो गया,
मैं ता वीरे आज मालामाल हो गया
कमाल हो गया मेरे......
सुंदर भजन में खाटू वाले श्रीकृष्णजी की महिमा और उनके प्रति भक्त की अटूट श्रद्धा का जीवंत चित्रण है। यह ऐसा है, जैसे कोई अपने प्रिय श्याम के दरबार में पहुँचकर उनकी कृपा से अभिभूत हो गया हो। भक्त का कहना कि उसे पूजा-पाठ का ज्ञान नहीं, पर खाटू जी का चसका ऐसा लगा कि अब मन कहीं और मुड़ता ही नहीं, उस गहरे प्रेम को दर्शाता है, जैसे कोई अपने प्रिय की एक झलक पाकर सब भूल जाए।
खाटू पहुँचकर भक्त का “नोट” हो जाना और भक्तों की भीड़ में नाम चमकने का भाव उस आनंद को दिखाता है, जो श्रीकृष्णजी की भक्ति में मिलता है। यह ऐसा है, जैसे कोई अपने गाँव में सबसे बड़े मेले में शामिल होकर गर्व महसूस करे। दुनिया का माहरा हाल देखकर भक्त का कमाल हो जाना उस चमत्कार को जाहिर करता है, जो श्याम की कृपा से होता है।
Khatu Wale Shyam Ji Kamaal Ho Gya || 2018 Khatu Shyam Special Bhajan || Kanhaiya Mittal Jmd
Song : Khatu Wale Shyam Ji Kamaal Ho Gya
Singer : Kanhaiya Mittal