म्हाने खाटू में बुलाले बाबा श्याम

म्हाने खाटू में बुलाले बाबा श्याम आयो महीनो फागण को

गाजे बाजे से बुलाले बाबा श्याम आयो महीनो फागण को,
म्हाने खाटू में बुलाले बाबा श्याम आयो महीनो फागण को,
गाजे बाजे से बुलाले बाबा श्याम..............

कई दिना सु मन में लागि, जावा खाटू धाम,
एक एक दिन गिनगिन काटा,किया दिखे श्याम,
म्हाने खाटू में बुलाले बाबा श्याम......................

फागण मास रंगीलो थारो,भगता के मन भावे,
खाटू के मेले के माहि, नाच कूदता आवे,
म्हाने खाटू में बुलाले बाबा श्याम......

श्याम धनि से आश घनी यो भगता रो प्रतिपाल,
मेहर करो सेवक के ऊपर दर्शन दयो हर साल,
म्हाने खाटू में बुलाले बाबा श्याम......

आलूसिंह पर कृपा थारी,रोज करे सिणगार,
केसर तिलक लगावे थारे,इत्तर की भरमार,
म्हाने खाटू में बुलाले बाबा श्याम......


 
New Khatu Shyam Bhajan || Mhane Khatu Mein Bulale Baba Shyam By Sanju Sharma
 
Album Name: Aayo Phagun Melo
Singer Name: Sanju Sharma
Music: Deepak Gupta
Copyright: Shree Cassette Industries
Vendor  A2z Music Media.  

सुंदर भजन में खाटू वाले श्रीकृष्णजी के प्रति भक्त की गहरी तड़प और फागण के महीने में उनके धाम जाने की उत्साह भरी पुकार है। यह ऐसा है, जैसे कोई अपने प्रिय को बुलाने के लिए बेसब्री से राह देख रहा हो। गाजे-बाजे के साथ खाटू बुलाने की बात उस उत्सव की मस्ती को दर्शाती है, जो फागण में श्याम के मेले की रौनक से भर जाता है।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post