करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे

करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे

करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,

ना मैं जानू भजन,
साधना श्री राधे,
ना मैं जानू भजन,
साधना श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,


दे के चरणों की सेवा श्री राधे ,
मेरी किस्मत बना दीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,

बिच मजधार में आ फसी श्री फसी,
पार नैया लगा दीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,

छोड़ दर तेरा जाये कहा लाडली यु,
वृन्धावन में वसा लीजिये,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,

कहे चित्र विचित्र लाडली श्री राधे,
अपने काबिल बना लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा, 

करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे !! सुपरहिट भजन !! बाबा चित्र विचित्र जी महाराज !! बृज भाव

सुंदर भजन में राधारानी के प्रति एक भक्त की करुण पुकार और उनकी कृपा पाने की गहरी तड़प है। यह ऐसा है, जैसे कोई अपनी माँ से गिड़गिड़ाकर कह रहा हो, “मुझे अपने पास रख लो।” भक्त अपनी अज्ञानता को स्वीकार करता है, कि उसे भजन या साधना का ज्ञान नहीं, फिर भी वह राधारानी के चरणों में शरण माँगता है, जैसे कोई अपनी कमियों के बावजूद अपने प्रिय के भरोसे पर जीता हो।

राधारानी की करुणा और उनके चरणों की सेवा पाने की चाह उस विश्वास को दर्शाती है, जो भक्त को उनकी कृपा से अपनी किस्मत संवारने की उम्मीद देता है। यह भाव है, जैसे कोई अपने गुरु से कहे, “मुझे आपकी छत्रछाया में जगह दो।” बीच मझधार में फँसी नैया को पार लगाने की प्रार्थना उस गहरे भरोसे को दिखाती है, जो राधारानी के प्रति है, जैसे कोई डूबते हुए अपने रक्षक को पुकारता हो।

Singer Name: बाबा चित्र विचित्र जी महाराज
Video Name: करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे

Next Post Previous Post