श्याम तुम्हारे जैसा जग में कृष्णा भजन

श्याम तुम्हारे जैसा जग में कृष्णा भजन

श्याम तुम्हारे जैसा जग में कृष्णा भजन


श्याम तुम्हारे जैसा जग में,
ना कोई दिलदार,
किस्मत मेरी संवर गई है,
पा के तेरा दरबार।
बुरे दिनों में हर रिश्ते ने,
बस हमको दुत्कारा,
तू ही बना तब मेरे बाबा,
इस हारे का सहारा,
मरते दम तक भी ना भूलूं,
मैं एहसान तुम्हारा,
श्याम तुम्हीं ने दया दिखा के,
किया मुझे स्वीकार,
किस्मत मेरी संवर गई है,
पा के तेरा दरबार।
कुछ भी नहीं था मैं तो बाबा,
तेरी कृपा से पहले,
मजबूरी में हाथ हमारे,
सबके आगे फैले,
इस दुनिया के मैंने बाबा,
बड़े ही ताने झेले,
तुमसे कुछ भी छिपा नहीं है,
हाल मेरा सरकार,
किस्मत मेरी संवर गई है,
पा के तेरा दरबार।
तूने इतना दिया दयालु,
छोटी पड़ गई झोली,
मेरे इस सूने जीवन में,
खुशियां तुमने घोली,
बंद पड़ी किस्मत की रेखा,
माधव तुम्हीं ने खोली,
खुशी से आंखें भर भर आईं,
इतना लुटाया प्यार,
किस्मत मेरी संवर गई है,
पा के तेरा दरबार।
श्याम तुम्हारे जैसा जग में,
ना कोई दिलदार,
किस्मत मेरी संवर गई है,
पा के तेरा दरबार।



Kismat Sawar Gayi || Nisha Soni || Latest Shyam Baba Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Title :- Kismat Sawar Gayi
Singer :- Nisha Soni
Lyrics:- Abhishek Sharma " Madhav "
Music:- Dipankar Saha 
Video:- Deepak Creations 
Producers: Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label: Lakhdatar Music&films
 
श्याम जैसा जग में कोई दिलदार नहीं, जिनके दरबार पर पहुंचते ही किस्मत संवर जाती है। बुरे दिनों में रिश्तों ने दुत्कारा तो हारे को सहारा दिया, एहसान कभी न भूलने वाला। कृपा से पहले कुछ न था, मजबूरी में हाथ फैलाए, ताने झेले, लेकिन हाल जानकर स्वीकार किया। छोटी झोली भर दी, सूने जीवन में खुशियां घोल दीं, बंद किस्मत की रेखा खोल दी, आंखें प्यार से भर आईं।

हे श्याम बाबा माधव, तुम जग के सबसे बड़े दिलदार हो, जो हारे भक्तों को अपनाते हो और किस्मत बदल देते हो। वृंदावन के सांवरे, तुम्हारी दया से रिश्तों के दगों से ऊपर उठ जाते हैं, मजबूरों को राजा बना देते हो। छोटी झोली में अपार धन लुटाते हो, जीवन को आनंद से भर देते हो। तुम्हारी महिमा अनुपम है, हे गोविंद, तुम्हारे दरबार में ही सच्चा सुख मिलता है। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post