काँवर ये रखले काँधे पे भजन
काँवर ये रखले काँधे पे भजन
जय जय भोले, जय जय भोले, जय जय भोलेनाथ,
जय जय भोले, जय जय भोले, जय जय भोलेनाथ।।
काँवर ये रखले काँधे पे, भोले के दर पे चल,
जाके चढ़ाना शिव को, पावन ये गंगाजल।।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।।
भोले शंकर के दर पे काँवर लेकर जो आता,
चारों धाम का पुण्य वो तो वैद्यनाथ से पाता,
हो वैद्यनाथ से पाता, ॐ नमः शिवाय।।
कितनी भी आये बाधा, रुकना न एक पल,
जाके चढ़ाना शिव को, पावन ये गंगाजल।।
सावन का ये महीना भोले के मन को है भाता,
काँवरियों की देख के श्रद्धा, मन प्रसन्न हो जाता,
मन प्रसन्न हो जाता, हाँ मन प्रसन्न हो जाता।।
शिव की होगी रे कृपा, शिव की होगी रे कृपा,
संकट जाएगा टल,
जाके चढ़ाना शिव को, पावन ये गंगाजल।।
काँवर ये रखले काँधे पे, भोले के दर पे चल,
जाके चढ़ाना शिव को, पावन ये गंगाजल।।
जय जय भोले, जय जय भोले, जय जय भोलेनाथ।।
काँवर ये रखले काँधे पे, भोले के दर पे चल,
जाके चढ़ाना शिव को, पावन ये गंगाजल।।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।।
भोले शंकर के दर पे काँवर लेकर जो आता,
चारों धाम का पुण्य वो तो वैद्यनाथ से पाता,
हो वैद्यनाथ से पाता, ॐ नमः शिवाय।।
कितनी भी आये बाधा, रुकना न एक पल,
जाके चढ़ाना शिव को, पावन ये गंगाजल।।
सावन का ये महीना भोले के मन को है भाता,
काँवरियों की देख के श्रद्धा, मन प्रसन्न हो जाता,
मन प्रसन्न हो जाता, हाँ मन प्रसन्न हो जाता।।
शिव की होगी रे कृपा, शिव की होगी रे कृपा,
संकट जाएगा टल,
जाके चढ़ाना शिव को, पावन ये गंगाजल।।
काँवर ये रखले काँधे पे, भोले के दर पे चल,
जाके चढ़ाना शिव को, पावन ये गंगाजल।।
Kanwar Rakhle Kandhe Pe I Kanwar Bhajan I SURESH ANAND I Full Audio Song
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

