घर में पधारो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो, घर में पधारो, घर में पधारो, घर में पधारो, घर में पधारो। कष्ट निवारो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो।। (अंतरा 1)
तुम रिद्धि वाली, तुम सिद्धि वाली,
दुःख से उबारो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो।
घर में पधारो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो।। (अंतरा 2)
सब सुख पाए, धन्य हो जाए, जिसको निहारे, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो।
Laxmi Mata Bhajan LakshmiMataBhajanLyricsHindi,Tripti Shakya Bhajan Lyrics in Hindi
घर में पधारो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो।। (अंतरा 3)
भक्त पुकारे, आरती उतारे, ममता रूप धारो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो।
घर में पधारो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो।। (अंतरा 4)
मंगल करनी, अमंगल हरनी, संकट टालो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो।
घर में पधारो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो।। (अंतिम पुनरावृत्ति)
घर में पधारो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो, घर में पधारो, घर में पधारो, घर में पधारो, घर में पधारो। कष्ट निवारो, माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो।।
लक्ष्मी भजन II पधारो मेरे घर में माँ लक्ष्मी II Padharo Mere Ghar Mein Maa laxmi II #BhaktiDhara अश्वदायि गोदायि धनदायि महाधने । धनं मे जुषतां देवि सर्वकामांश्च देहि मे ॥ शुक्रवार को मां दुर्गा के सभी 9 रुपों की पूजा का विधान है। भक्ति धारा प्रस्तुत करता है दुखों का नाश करने वाली माता का प्रसिद्द भजन "लक्ष्मी भजन II पधारो मेरे घर में माँ लक्ष्मी", मान्यता है कि सच्चे मन से माता के ९ रूपों का ध्यान करने से मनुष्य के सारे दुःख दूर हो जाते हैं II
Bhajan Song- पधारो मेरे घर में माँ लक्ष्मी Singer- TRIPTI SHAAKYA