जब तक हो मैया जीवन मेरा भजन
जब तक हो मैया जीवन मेरा भजन
जब तक हो मैया, जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा,
तेरी सेवा में हो अर्पण,
तन मन मेरा,
जब तक हो मैया, जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा।।
(अंतरा)
इतनी कृपा करना,
हरदम इस लायक रह पाऊँ मैं,
जब चाहे ये दिल मेरा,
माँ, तेरे मंदिर आऊँ मैं,
जी भर करूँ माँ, दर्शन तेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा,
जब तक हो मैया, जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा।।
रोज़ नियम से मैया, तेरी,
घर में ज्योत जलाऊँ मैं,
पूरे परिवार के संग,
तेरी धोक लगाऊँ मैं,
खुशियों से भर देना, दामन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा,
जब तक हो मैया, जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा।।
अपने सुख-दुःख सारे,
केवल तुमको ही बतलाऊँ मैं,
तीज-त्योहार सारे,
तेरे साथ मनाऊँ मैं,
छोड़ूँ कभी ना ये आँचल तेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा,
जब तक हो मैया, जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा।।
तेरी सेवा में ही मेरी,
ये सारी उमर कट जाए,
भूल ना जाऊँ तुमको ऐसा,
पल जीवन में ना आए,
‘सोनू’ वो पल हो अंतिम मेरा,
छूटे कभी ना ये आँचल तेरा,
जब तक हो मैया, जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँचल तेरा।।
(पुनरावृति)
जब तक हो मैया, जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा,
तेरी सेवा में हो अर्पण,
तन मन मेरा,
जब तक हो मैया, जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा।।
माता से माँगना हो तो केवल यही माँगना | Mata Rani Ke Bhajan | Sherawali Bhajan | Devi Bhajan
यह भजन माता की भक्ति में साधक की पूर्ण समर्पण भावना को दर्शाता है। साधक माता के आँगन को कभी न छोड़ने, तन-मन से उनकी सेवा करने की प्रार्थना करता है। वह कृपा माँगता है कि हरदम माता के मंदिर आने, उनकी ज्योत जलाने, और परिवार संग धोक लगाने लायक बना रहे। सुख-दुख माता को पर साझा कर, तीज-त्योहार माता संग मनाने, और अंतिम पल तक माता का आँचल न छोड़ने की विनती करता है। 'सोनू' जैसे साधक की भक्ति माता की कृपा से जीवन को खुशियों से भर देती है। यह माता भक्ति का आलम है, जहाँ साधक का जीवन माता की सेवा और प्रेम में अर्पित हो, शांति और आनंद से समृद्ध होता है।
Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar
Lyricist: Sunil Gupta 'Sonu Ji'
Music Director: Devashish Sarkar
Mata Rani Bhajan: Jab Tak Ho Maiya Jeevan Mera
Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar
Lyricist: Sunil Gupta 'Sonu Ji'
Music Director: Devashish Sarkar