मुझको खाटू बुलाने लगा है बाबा कृपा लुटाने भजन

मुझको खाटू बुलाने लगा है बाबा कृपा लुटाने भजन

बाबा कृपा लुटाने लगा है,
मुझको खाटू बुलाने लगा है।।

जब तलक श्याम को,
जानता था नहीं,
मैं चमत्कार को,
मानता था नहीं,
वह भरोसा बढ़ाने लगा है,
वह भरोसा बढ़ाने लगा है,
मुझको खाटू बुलाने लगा है,
बाबा कृपा लुटाने लगा है,
मुझको खाटू बुलाने लगा है।।

ऐसे बाबा का मुझको,
यह दर मिल गया,
जैसे बंजारे को,
अपना घर मिल गया,
मेरी दुनिया सजाने लगा है,
मेरी दुनिया सजाने लगा है,
मुझको खाटू बुलाने लगा है,
बाबा कृपा लुटाने लगा है,
मुझको खाटू बुलाने लगा है।।

मेरी हर उलझनों का,
है हल कर दिया,
वार मुझ पर जो आए,
विफल कर दिया,
साथ मेरा निभाने लगा है,
साथ मेरा निभाने लगा है,
मुझको खाटू बुलाने लगा है,
बाबा कृपा लुटाने लगा है,
मुझको खाटू बुलाने लगा है।।

यह मेरी जिंदगी,
पहले गुमनाम थी,
तूने ही तो सचिन को,
है पहचान दी,
नाम जग में बनाने लगा है,
नाम जग में बनाने लगा है,
मुझको खाटू बुलाने लगा है,
बाबा कृपा लुटाने लगा है,
मुझको खाटू बुलाने लगा है।।

बाबा कृपा लुटाने लगा है,
मुझको खाटू बुलाने लगा है।।



Khatu Bulane Laga Hai || Gargi Sharma || Latest Shyam Baba Bhajan 2024

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title :- Khatu Bulane Laga Hai
Singer :- Gargi Sharma
Music :- Lovely Sharma
Lyrics:- Sachin Tulsiyan
Video:- KD Kashyap
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post