माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही

माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही


Latest Bhajan Lyrics

माँगा है मैंने श्याम से, वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,जब तक है जिंदगी,

जिस पर प्रभु का हाथ था,वो पार हो गया,
जो भी शरणमें आ गया,उद्धार हो गया,
जिसका भरोसा श्याम पर,डूबा कभी नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे.............

कोई समझ सका नहीं,माया बड़ी अजीब,
जिसने प्रभु को पा लिया,है वो खुशनसीब,
इसकी मर्जी के बिना,पत्ता हिले नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे.......

ऐसे दयालु श्याम से,रिस्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको,जो कुछ भी चाइए,
ऐसा करिश्मा होगा जो,हुआ कभी नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे.......

कहते है लोग जिंदगी,किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर,इसके ही हाथ है,
बनवारी कर यक़ीन अब,ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे......

 
यह भजन खाटू श्याम जी की भक्ति में लिखा गया है। भक्त अपने जीवन में श्याम जी की कृपा चाहते हैं। वे कहते हैं कि श्याम जी दयालु हैं और उनकी विनती हमेशा सुनते हैं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post