मेरा श्याम बसा मेरे दिल में लिरिक्स

मेरा श्याम बसा मेरे दिल में


Latest Bhajan Lyrics

मेरा श्याम बसा मेरे दिल में,
धड़कन बन कर ये धड़कता है,
परछाई जैसे संग चले,
मेरा श्याम सदा संग रहता है,
लागी मेरी लगन बाबा से है लगन,

मेरा श्याम से ऐसा रिश्ता है,
जैसे दीपक और बाती का,
मेरा श्याम किरपालु भक्तो पर
रहमत की छटा बरसाता है,
मेरा श्याम वसा मेरे दिल में,
धड़कन बन कर ये धड़कता है,

कुछ और ना मांगू श्याम प्रभु,
बस तेरा साया साथ रहे,
मैं तुझसे लिपट कर रोता हु,
जब जब तू प्रेम लुटाता है,
मेरा श्याम वसा मेरे दिल में,
धड़कन बन कर ये धड़कता है,

मैं तुमसे महोबत करता हु,
तुमसे ही मेरा जीवन है,
सोनी ने जब जब नाम लिया
मेरा बाबा हाथ बढ़ाता है,
मेरा श्याम बसा मेरे दिल में,
धड़कन बन कर ये धड़कता है,
 


Next Post Previous Post