श्याम बिहारी के चेले हैं भजन

श्याम बिहारी के चेले हैं भजन

 
श्याम बिहारी के चेले हैं लिरिक्स Hum Shyam Bihari Ke Chele

हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
बीत गए जुग, दास पुराने,
बीत गए जुग, दास पुराने,
दाता के दर पे ही खेले हैं,
श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।

कितणा भादों जेठ भतेरा,
कितना कार्तिक घनेरा,
छोटे से जीवन में ही देखें,
हमने कितने मेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।

देखी कितनी ही मोड़ी निवाई,
श्याम धणी ही सारी निभाई,
तूफ़ा भरे जीवन से पूछो,
तूफ़ा भरे जीवन से पूछो,
कितने ही संकट झेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।

टेढ़ी नज़र से कितने निहारे,
भक्त बडेरा ही काज संवारे,
श्याम बहादुर जी साथ हमारे,
श्याम बहादुर जी साथ हमारे,
सोच ना लेना अकेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।

टेढ़ी मेढ़ी बातां में वो ही,
समझे चतुर खिलाड़ी वो सोही,
श्याम धणी भक्तां को भीड़ी,
देखो जद ही नवेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।

हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
बीत गए जुग, दास पुराने,
बीत गए जुग, दास पुराने,
दाता के दर पे ही खेले हैं,
श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Singer/गायक : Shubham Rupam शुभम रूपम

Hum Shyam Bihari Ke Chele Hai | Khatu Shyam New Bhajan | Shubham Rupam

आपने भजन " Hum Shyam Bihari Ke Chele Hai | Khatu Shyam New Bhajan | Shubham Rupam " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

यह भी देखें You May Also Like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post