श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे भजन
कैसे तुझसे यूँ नज़रें हटाऊँ,
के श्याम मेरा दिल ना लगे, सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे,
तेरी सूरत पे बल बल जाऊं,
के श्याम मेरा दिल ना लगे, सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे।
साँसों में नाम तेरा
आँखों में है सूरत तेरी
तू ही मेरा सब कुछ है बाबा
और ना मेरा कोई
तेरे चरणों में सर को झुकाऊं
के श्याम मेरा दिल ना लगे, सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे।
दुखियों के दुःख हरने वाला,
हारे का तू सहारा,
ठोकर खा के दुनिया की मैंने,
तुझको अब पहचाना,
तेरे रंग में ही मैं रंग जाऊं,
के श्याम मेरा दिल ना लगे, सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे।
के श्याम मेरा दिल ना लगे,
तेरी सूरत पे बल बल जाऊं,
के श्याम मेरा दिल ना लगे, सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे।
साँसों में नाम तेरा
आँखों में है सूरत तेरी
तू ही मेरा सब कुछ है बाबा
और ना मेरा कोई
तेरे चरणों में सर को झुकाऊं
के श्याम मेरा दिल ना लगे, सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे।
दुखियों के दुःख हरने वाला,
हारे का तू सहारा,
ठोकर खा के दुनिया की मैंने,
तुझको अब पहचाना,
तेरे रंग में ही मैं रंग जाऊं,
के श्याम मेरा दिल ना लगे, सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे | Shyam Mera Dil Na Lage | Latest Soulful Shyam Bhajan | Nutan Chauhan
आपने भजन " श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे | Shyam Mera Dil Na Lage | Latest Soulful Shyam Bhajan | Nutan Chauhan " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
