मेरे मन में तेरा बसेरा है तेरे सिवा कोन यहाँ मेरा है
मेरे मन में तेरा बसेरा है,
तेरे सिवा कोन यहाँ मेरा है,
मतलब की है दुनिया सारी,
मतलब का है नाता,
कौन यहाँ दुःख के समय में,
मेरा साथ निभाता,
यहाँ पे रंग बदलता हर चेहरा है,
तेरे सिवा कोन यहाँ मेरा है।
दुनिया से क्या लेना मुझको,
जब तू साथ है मेरे,
जीवन चल जाता है,
बाबा एक भरोसे तेरे,
मेरे घर के आगे तेरा पहरा है,
तेरे सिवा कोन यहाँ मेरा है।
कलयुग में श्री श्याम धणी से,
रिश्ता जग से न्यारा,
दौड़े दौड़े आए कन्हैया,
जब भी मैंने पुकारा,
रिश्त हम दोनो का बड़ा गहरा है,
तेरे सिवा कोन यहाँ मेरा है।
krishana bhajan lyrics Hindi