मेरे श्याम तेरा मुस्काना सब घायल करे जमाना
मेरे श्याम तेरा मुस्काना,
सब घायल करे जमाना,
सारे जग में शोर मचा है,
खाटू का सेठ निराला,
तू चल चल चल चल,
श्याम प्रभु के दवारे रे होए,
ये प्यारी सूरत में में आज बसाले रे।
शाम सुबह में तेरा गुणगान करता हूँ,
तेरी इस प्यारी प्यारी सूरत पे मरता हूँ,
प्यारा सा मुखड़ा तेरा दिल घायल करता मेरा,
जो सुनो ना विनती मेरी मैं डालू दर पे डेरा,
तू चल चल चल चल,
श्याम प्रभु के दवारे रे होए,
ये प्यारी सूरत में में आज बसाले रे।
मेरा दिल करता है तेरी भागती में खो जाऊँ,
तेरे चरणों मे सर रखकर बस तेरा गन गाऊ,
खुली आँख से देखू सपना खाटू मैं घर हो अपना,
उस घर मे प्यारी मूरत बस श्याम नाम ही जपना,
तू चल चल चल चल,
श्याम प्रभु के दवारे रे होए,
ये प्यारी सूरत में में आज बसाले रे।
खाटू का जो है राजा हारे का एक सहारा,
वो सबकी झोली भरता जिसने भी उसे पुकारा,
जो दर तेरे पे आते वो श्याम तेरे दीवाने,
माही तू भी गुन गाले सब भक्तों को समझाले
तू चल चल चल चल,
श्याम प्रभु के दवारे रे होए,
ये प्यारी सूरत में में आज बसाले रे।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं