आसा प्रभु जाण न दीजै हो मीरा पदावली
आसा प्रभु जाण न दीजै हो मीरा बाई पदावली
आसा प्रभु जाण, न दीजै हो
आसा प्रभु जाण, न दीजै हो ।।टेक।।
तन मन धन करि वारणै, हिरदे धरि लीजै, हो।
आव सखी मुख देखिये, नैणां रस पीजै, हो।
जिह जिह विधि रीझै हरि कोई विधि कीजै, हो।
तन मन धन करि वारणै, हिरदे धरि लीजै, हो।
आव सखी मुख देखिये, नैणां रस पीजै, हो।
जिह जिह विधि रीझै हरि कोई विधि कीजै, हो।
सुन्दर स्याम सुहावणा, देख्यां जीजै हो।
मीराँ के प्रभउ राम जी, बड़ भागण रीझै, हो।।
मीराँ के प्रभउ राम जी, बड़ भागण रीझै, हो।।
(वारणै=न्यौछावर करना, आव=आओ, जिंह-जिंह=जिस जिस, रीझै=प्रसन्न होना, जीजै=जीवित रहना, बढ़ भागण=बड़े भाग्य वाली)
प्रभु के प्रति ऐसी आस है कि मन उन्हें छोड़कर कहीं और भटकता ही नहीं। तन, मन, और धन उनके चरणों में न्योछावर कर हृदय में उन्हें बसाने की चाह है। उनकी एक झलक पाने के लिए आँखें तरसती हैं, मानो नयनों से प्रेम का रस पीया जाए। हर वह विधि अपनाने को मन तैयार है, जिससे प्रभु प्रसन्न हों।
उनका सुंदर, सांवला रूप इतना सुहावना है कि उसे देखकर जीव ही नहीं, आत्मा जी उठती है। मीरा का मन राम में रम गया, जिनके दर्शन को वह बड़े भाग्य का फल मानती है। जैसे कोई प्यासा झरने के पास ठहरकर तृप्त हो, वैसे ही यह भक्ति प्रभु के प्रेम में डूबकर जीवन को सार्थक बनाती है।
उनका सुंदर, सांवला रूप इतना सुहावना है कि उसे देखकर जीव ही नहीं, आत्मा जी उठती है। मीरा का मन राम में रम गया, जिनके दर्शन को वह बड़े भाग्य का फल मानती है। जैसे कोई प्यासा झरने के पास ठहरकर तृप्त हो, वैसे ही यह भक्ति प्रभु के प्रेम में डूबकर जीवन को सार्थक बनाती है।
Bhajan : Aav Sakhi Mukh Dekhiye
भजन : आव सखी मुख देखिए..
ऐसा प्रभु जाण न दीजै हो।। म्हारा लाल जी
तण मण धन करि वारणै, हिरदे धरि लीजै हो।
आव सखी मुख देखिए, नैणाँ रस पीजै हो।
जिह जिह बिधि रीझे साँवरों, सोई विधि कीजै हो।
सुन्दर स्याम सुहावणा, मुख देख्याँ जीजै हो।
मीराँ के प्रभु रामजी, बड़ भागण रीझै हो।।
भजन : आव सखी मुख देखिए..
ऐसा प्रभु जाण न दीजै हो।। म्हारा लाल जी
तण मण धन करि वारणै, हिरदे धरि लीजै हो।
आव सखी मुख देखिए, नैणाँ रस पीजै हो।
जिह जिह बिधि रीझे साँवरों, सोई विधि कीजै हो।
सुन्दर स्याम सुहावणा, मुख देख्याँ जीजै हो।
मीराँ के प्रभु रामजी, बड़ भागण रीझै हो।।
आव सखी मुख देखिए.. | श्री मीराबाई पद | श्रीहित अम्बरीष जी
कहां गयोरे पेलो मुरलीवाळो । अमने रास रमाडीरे ॥ध्रु०॥
रास रमाडवानें वनमां तेड्या मोहन मुरली सुनावीरे ॥१॥
माता जसोदा शाख पुरावे केशव छांट्या धोळीरे ॥२॥
हमणां वेण समारी सुती प्रेहरी कसुंबळ चोळीरे ॥३॥
मीरा कहे प्रभु गिरिधर नागर चरणकमल चित्त चोरीरे ॥४॥
चालने सखी दही बेचवा जइये । ज्या सुंदर वर रमतोरे ॥ध्रु०॥
प्रेमतणां पक्कान्न लई साथे । जोईये रसिकवर जमतोरे ॥१॥
मोहनजी तो हवे भोवो थयो छे । गोपीने नथी दमतोरे ॥२॥
मीरा कहे प्रभु गिरिधर नागर । रणछोड कुबजाने गमतोरे ॥३॥
कठण थयां रे माधव मथुरां जाई । कागळ न लख्यो कटकोरे ॥ध्रु०॥
अहियाथकी हरी हवडां पधार्या । औद्धव साचे अटक्यारे ॥१॥
अंगें सोबरणीया बावा पेर्या । शीर पितांबर पटकोरे ॥२॥
गोकुळमां एक रास रच्यो छे । कहां न कुबड्या संग अतक्योरे ॥३॥
कालीसी कुबजा ने आंगें छे कुबडी । ये शूं करी जाणे लटकोरे ॥४॥
ये छे काळी ने ते छे । कुबडी रंगे रंग बाच्यो चटकोरे ॥५॥
मीरा कहे प्रभु गिरिधर नागर । खोळामां घुंघट खटकोरे ॥६॥
रास रमाडवानें वनमां तेड्या मोहन मुरली सुनावीरे ॥१॥
माता जसोदा शाख पुरावे केशव छांट्या धोळीरे ॥२॥
हमणां वेण समारी सुती प्रेहरी कसुंबळ चोळीरे ॥३॥
मीरा कहे प्रभु गिरिधर नागर चरणकमल चित्त चोरीरे ॥४॥
चालने सखी दही बेचवा जइये । ज्या सुंदर वर रमतोरे ॥ध्रु०॥
प्रेमतणां पक्कान्न लई साथे । जोईये रसिकवर जमतोरे ॥१॥
मोहनजी तो हवे भोवो थयो छे । गोपीने नथी दमतोरे ॥२॥
मीरा कहे प्रभु गिरिधर नागर । रणछोड कुबजाने गमतोरे ॥३॥
कठण थयां रे माधव मथुरां जाई । कागळ न लख्यो कटकोरे ॥ध्रु०॥
अहियाथकी हरी हवडां पधार्या । औद्धव साचे अटक्यारे ॥१॥
अंगें सोबरणीया बावा पेर्या । शीर पितांबर पटकोरे ॥२॥
गोकुळमां एक रास रच्यो छे । कहां न कुबड्या संग अतक्योरे ॥३॥
कालीसी कुबजा ने आंगें छे कुबडी । ये शूं करी जाणे लटकोरे ॥४॥
ये छे काळी ने ते छे । कुबडी रंगे रंग बाच्यो चटकोरे ॥५॥
मीरा कहे प्रभु गिरिधर नागर । खोळामां घुंघट खटकोरे ॥६॥