ऐसी लागी लगन भजन

ऐसी लागी लगन भजन



Latest Bhajan Lyrics


ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के मैं हो गई मगन मगन मगन,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के मैं हो गई मगन मगन मगन।

लागी रे लगन लागी श्याम नाम की,
दिल में उमंग जागी श्याम नाम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के मैं हो गई मगन मगन मगन।

तूही मेरी नैना तू ही मेरा पतवार,
पार होगी नैया मेरी पड़ी मझधार।

चल पड़ी है नैया मेरी तेरे नाम की
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के मैं हो गई मगन मगन मगन।

चांद सितारों में तुम्हे देखता हूं,
गुलशन के बहारो में तुम्हे देखता हूं,
यारों के गलियारों में तुम्हें देखता हूं,
हारों के सहारों में तुम्हे देखता हूं।

तेरा ही सहारा बाबा तेरा ही आधार,
हारे के लिए तेरा हुआ अवतार।

मिट्टी भी पावन हो गई तेरे धाम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के मैं हो गई मगन मगन मगन।

लाखो जानो की तुमने सुनी है पुकार,
पल भर में देते सबकी बिगड़ी सुधार।

तेरी है भक्ति बाबा बड़े काम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के मैं हो गई मगन मगन मगन।


Lagi Re Lagan Lagi । Shyam Bhajan । Shivaji Patil । लागी रे लगन लागी । श्याम भजन | Gyaras Special

You may also like

 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post