इतनी किरपा मैया जी बनाए रखना भजन

इतनी किरपा मैया जी बनाए रखना भजन

 (मुखड़ा)
इतनी कृपा मैया जी,
बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।।

(अंतरा)
मैं तेरा, तू मेरी मैया,
तू राजी, मैं राजी,
तेरे हवाले कर दी मैंने,
इस जीवन की बाजी,
लाज तेरे हाथ है,
बचाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।।

तेरे प्रेमियों में मन लगता,
और कहीं ना लागे,
तेरे द्वार के आगे मैया,
सब फीका सा लागे,
भजनों की इस भूख को,
जगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।।

हाथ जोड़कर करूँ प्रार्थना,
मुझको भूल ना जाना,
तेरे दर पे लगा रहे बस,
मेरा आना-जाना,
दिन-ब-दिन ये सिलसिला,
चलाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।।

(पुनरावृत्ति)
इतनी कृपा मैया जी,
बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।।
 
 यह भजन माँ से निरंतर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करता है। भक्त माँ से विनती करता है कि वह जीवनभर उनकी सेवा में लगा रहे और भजनों की भक्ति में डूबा रहे। माँ के चरणों में स्थायी स्थान पाने की इच्छा और उनसे कभी भी दूर न होने की भावना इस भजन में उजागर होती है।
 


Navratri 2023 | इतनी किरपा मैया जी बनाये रखना | Itni Kirpa Maiya Ji Banaye Rakhna | Sukh Sagar
Next Post Previous Post