"मैं तो गिरधर के घर जाऊँगी। गिरधर मेरा सच्चा प्रियतम है, जिसका रूप देखकर मैं मोहित हो जाती हूँ। रात होते ही मैं उठकर उनके पास जाती हूँ और सुबह होते ही लौट आती हूँ। दिन-रात उनके साथ खेलती हूँ और हर प्रकार से उन्हें रिझाती हूँ। वे जो पहनाते हैं, वही पहनती हूँ; जो देते हैं, वही खाती हूँ। मेरी और उनकी प्रीत बहुत पुरानी है; उनके बिना मैं एक पल भी नहीं रह सकती। वे जहाँ बैठाते हैं, वहीं बैठती हूँ; यदि वे बेचें, तो बिकने को भी तैयार हूँ। मीरा कहती हैं, हे प्रभु गिरधर नागर, मैं बार-बार आप पर बलिहारी जाती हूँ।"
इस भजन में मीराबाई ने अपने आराध्य श्रीकृष्ण के प्रति अपने पूर्ण समर्पण, प्रेम और आत्मनिवेदन को प्रकट किया है, जो भक्ति की पराकाष्ठा को दर्शाता है।
में तो गिरधर के घर जाऊँ।।टेक।। गिरधर म्हाँरो साँचो प्रीतम, देखत रूप लुभाऊँ। रैण पड़ै तब ही उछा जाऊँ भोर गये उछि आऊँ। रैणदिना वाके सँग खेलूं, ज्यूं त्यूं वाहि रिझाऊँ।
जो पहिरावै होई पहिरूँ, जो दे सोई खाऊँ। मेरी उणकी प्रीत पुराणी, उण बिन पल न रहाऊँ। जहाँ बैठावैं तितही बैठै, बेचे तो बिक जाऊँ। मीराँ के प्रभु गिरधरनागर, बार बार बलि जाऊँ।।
(प्रीतम=प्रियतम, रैण=रात्रि,रात, भोर=प्रातःकाल, सुबह, ज्यूँ त्यूँ=ज्यों-त्यों,हर प्रकार से, होई=सोई)
Mein To Giradhar Ke Ghar Jaoon..tek.. Giradhar Mhaanro Saancho Preetam, Dekhat Roop Lubhaoon.
meera Bai Bhajan Lyrics Hindi
Rain Padai Tab Hee Uchha Jaoon Bhor Gaye Uchhi Aaoon. Rainadina Vaake Sang Kheloon, Jyoon Tyoon Vaahi Rijhaoon. Jo Pahiraavai Hoee Pahiroon, Jo De Soee Khaoon. Meree Unakee Preet Puraanee, Un Bin Pal Na Rahaoon. Jahaan Baithaavain Titahee Baithai, Beche To Bik Jaoon. Meeraan Ke Prabhu Giradharanaagar, Baar Baar Bali Jaoon..
Main To Girdhar Ke Ghar Jaun || Bani Sant Mirabai Ji || Niranjan Saar ||
मैं तो गिरधर के घर जाऊँ । गिरधर म्हाँरो साँचो प्रीतम, देखत रूप लुभाऊँ ॥ रैण पड़ै तब ही उठि जाऊँ, भोर भये उठि आऊँ ॥ रैण दिना वाके संग खेलूं, ज्यूं त्यूं ताहि रिझाऊँ ॥ जो पहिरावै सोई पहिरूँ, जो दे सोई खाऊँ ॥ मेरी उनकी प्रीत पुराणी, उण बिन पल न रहाऊँ ॥ जहाँ बैठावे तितही बैठूं, बेचै तो बिक जाऊँ ॥ मीरा के प्रभु गिरधर नागर, बार बार बलि जाऊँ ॥
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।