राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे

राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे

राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।

महल चौबारे तेरे साथ नहीं जायेंगे।
अपने पराये तेरे साथ नहीं जायेंगे।
जाये नेक कमाई तेरे साथ बन्दया।

राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।

ये न पूछो की मर कर किधर जायेंगे,
वो जिधर भेज देंगे उधर जायेंगे।
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।
राजा राम राम राम सीता राम राम राम
टूट जाए न माला हरी नाम की,
वरना अनमोल मोती बिखर जायेंगे ।

राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।
राम नाम की बेड़ी पे होकर सवार,
भव सागर से प्यारे हम तर जायेंगे।
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।

आप मानो न मानो ख़ुशी आपकी,
हम मुसाफिर है कल अपने घर जायेंगे।
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।


राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे||भागवत भक्ति भजन||आचार्य संतकुमार मिश्र फर्रुखाबाद्र||9653089447

राम का नाम वह अनमोल रत्न है, जो जीवन को अमरता और भवसागर से मुक्ति देता है। महल, संपत्ति, और सांसारिक रिश्ते साथ नहीं जाते, पर नेक कमाई और राम का नाम हर पल भक्त का सहारा बनता है। जैसे माला के मोती बिखरने से बचाने को राम नाम की रट जरूरी है, वैसे ही यह नाम भवसागर की बेड़ी बनकर आत्मा को पार लगाता है। यह विश्वास मन को बल देता है कि राम की शरण में मरने वाला न केवल दुनिया में अमर नाम कमाता है, बल्कि प्रभु जहाँ भेजें, वहाँ आनंद से जाता है। सच्ची भक्ति यही है कि राम नाम को हृदय में बसाकर, हर सांस को उनके प्रेम में समर्पित कर दिया जाए।
 
Next Post Previous Post