सांवरे सलौने तेरे नैन कजरारे भजन

सांवरे सलौने तेरे नैन कजरारे भजन

सँवारे सलोने तेरे नैन कजरारे,
इन में ना जाने कहीं
खो गया है मेरा दिल।

इनमे ना जाने कही खो गया है मेरा दिल,
इनमे ना जाने कही खो गया है मेरा दिल,
मोर मुकट माथे पर जैसे चमके चाँद सितारे,
जब से निहारा तेरा हो गया है मेरा दिल,
सँवारे सलोने तेरे नैन कजरारे,
इन में ना जाने कहीं
खो गया है मेरा दिल।

मुख पे चन्दन महक रहा है,
अधर पे मुरली सोहे,
रूप तुम्हारा ओ सांवरिया भक्तो का मन मोहे,
मोरछड़ी हाथो में तुमने सबके काज संवारे,
नजर ना लगे बाबा गाल पे लगा दो काला तिल,
सँवारे सलोने तेरे नैन कजरारे,
इन में ना जाने कहीं
खो गया है मेरा दिल।

किस बगिया से फूल मंगवाए,
सब के मन को भाये,
कजरा पर है इतर छिड़का,
मंदिर को महकाये,
चंवर ढुलाए सेवा प्यारे सूंदर लगे नजारे,
तेरा प्यार पा कर लगदा,
मिल गई मुझे मंजिल,
सँवारे सलोने तेरे नैन कजरारे,
इन में ना जाने कहीं
खो गया है मेरा दिल।

माथे ऊपर छतर छाया,
कान में कुण्डल साजे,
श्याम नाम का डंका गूंजे,
घर घर श्याम विराजे,
नाम रटे अविनाश तुम्हारा,
जब तक चले ये सांसे,
सोनी जब शरण में आया,
मिल ही गया साहिल,
सँवारे सलोने तेरे नैन कजरारे,
इन में ना जाने कहीं
खो गया है मेरा दिल। 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post