सांवरे दातार ने कमाल कर दिया लिरिक्स

सांवरे दातार ने कमाल कर दिया लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

सांवरे दातार ने कमाल कर दिया,
दर पे आया जो भी माला माल कर दिया

बड़ी ही पुरानी मेरे श्याम की कहानी,
शीश दान में देके बना शीश का दानी,
बात रखे कृष्ण को निहाल कर दिया,
दर पे आया जो भी मालामाल कर दिया,

दानियो में दानी मेरा खाटू वाला श्याम है ,
बड़ा दिलदार सारे देवो में महान है,
सुनके अरजी काम तत्काल कर दिया,
दर पे आया जो भी मालामाल कर दिया

दीनो का सहारा देके सुख बरसाता है,
जिसका नही कोई उनको गले से लगता है,
दुष्टो का हाल बेहाल कर दिया दर पे आया
जो भी माला माल कर दिया,
दर पे आया जो भी मालामाल कर दिया

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post