साँवरे से हो अपना मिलन लिरिक्स
साँवरे से हो अपना मिलन हम करे कोई ऐसा यतन,
तू लगा कर तो देखो लगन इनके जैसा नहीं है सजन,
बड़ा दिलदार है सांवरा यारो का यार है साँवरा,
यारी सब से निभाता है ये जो तू आ जाये इसकी शरण,
साँवरे से हो अपना मिलन......
वादा सब से निभा जायेगा,
तुम पुकारो ये आ जायेगा,
किन्तु वो आ गया सांवरा राह में हम बिछाये चमन,
साँवरे से हो अपना मिलन.....
सांवरे की बड़ी शान है अपने भगतो की पहचान है,
जीतू माली कहे हो विजय झूठी सच्ची है इनसे लगन
साँवरे से हो अपना मिलन आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं