मेरे चंचल किशोर प्यारे आजाओ माखन चोर भजन
मेरे चंचल किशोर, प्यारे आजाओ माखन चोर, प्यारे आजाओ माखन चोर, मेरे नटवर नंदकिशोर, प्यारे माखन चोर। कभी अवध बिहारी राम बने, कभी अर्जुन के रखवार बने, हाय कृष्ण मुरारी, मधुसूदन आओ-आओ प्यारे मनमोहन। मेरी अर्जी प्रभु, हाथ जोड़, प्रभु आ जाओ माखन चोर, मेरे नटवर नंदकिशोर... यमुना में जब विचधर बाजे, सिर पर चढ़कर नटवर नाचे, तेरी मधुर मुरलिया सुन-सुन के, सखियां अपनी धुन में नाचे। वृंदावन के चितचोर प्यारे, आ जाओ माखन चोर, मेरे चंचल किशोर... तुम ही गोवर्धन गिरधारी, नंदनंद, कान्हा बनवारी, जय रास रचइया नंदलाल, तेरी सांवली सूरत बड़ी प्यारी। मुरलीधर नंदकिशोर, प्यारे आ जाओ माखन चोर, मेरे नटवर नंदकिशोर... मेरी नैया डगमग डोले है, दुखों के साये घेरें हैं, मेरे कान्हा, दर्शन दिखा जाओ, हरी आ जाओ, हरी आ जाओ। अब इतने बनो न कठोर, प्यारे आ जाओ माखन चोर, मेरे नटवर नंदकिशोर...
VIDEO
Mere Chanchal Kishor Pyare Aa Jao Makhan Chor ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mere Chanchal Kishor Pyare Aa Jao Makhan Chor · Kumar Vishu
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।