सारी दुनिया जाने जिनके किस्से बड़े निराले हैं, कलयुग के अवतारी बाबा वो तो खाटूवाले हैं।
हर ग्यारस पर मेला लगता भक्त दर्श को जाते हैं, जगह जगह कीर्तन होते बाबा की महिमा गाते हैं, रींगस से पैदल चलते ना फिक्र पैर में छाले हैं,
कलयुग के अवतारी बाबा वो तो खाटूवाले हैं।
जब जब संकट ने घेरा और दिल से उन्हें पुकारा है, आकर सबकी लाज रखी कहते हारे का सहारा है, रोतों को मुस्कान मिले गिरतों को उठाने वाले हैं, कलयुग के अवतारी बाबा वो तो खाटूवाले हैं।
जिनके सर पर मोरछड़ी का झाड़ा जब लग जाता है, हर सुख मिलता है जीवन का सोया भाग्य जग जाता है,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
पूरा है विश्वास जयकिशन भक्तों के रखवाले हैं, कलयुग के अवतारी बाबा वो तो खाटूवाले हैं।
श्री खाटू श्याम जी की महिमा अपरम्पार है। खाटू श्याम जी कलयुग के अवतारी हैं और हमारी हर मनोकामना पूरी करते हैं। हर ग्यारस को उनके दरबार में भीड़ उमड़ती है कीर्तन होते हैं, और लोग पैदल यात्रा करके दर्शन करते हैं। जब भी हम संकट में होते हैं और सच्चे मन से उन्हें पुकारते है तो वे हमारी रक्षा करते हैं। उनकी कृपा से जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं और सोया हुआ भाग्य जाग उठता है। जय श्री श्याम।
कलयुग के अवतारी बाबा वो तो खाटूवाले हैं | Wo To Khatu Wale Hain | Baba Shyam Bhajan | Jaykishan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।