खाटू वाले तेरा सहारा है, खाटू वाले तेरा सहारा है, नहीं जग में कोई हमारा है, लीले वाले तेरा सहारा है, खाटू वाले तेरा सहारा है, नहीं जग में कोई हमारा है।
हार आई मैं सारी दुनिया से,
अब ना मेरा कहीं गुजारा है, हार आई मैं सारी दुनिया से, अब ना मेरा कहीं गुजारा है, नहीं जग में कोई हमारा है, खाटू वाले तेरा सहारा है।
अपने चरणों में तुम जगह दे दो, दुख के पल में तुम्हें पुकारा है, नहीं जग में कोई हमारा है, खाटू वाले तेरा सहारा है।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
कैसी मतलब की है दुनिया तेरी, मेरा जीवन श्याम तुम्हारा है, कैसी मतलब की है दुनिया तेरी, मेरा जीवन श्याम तुम्हारा है, नहीं जग में कोई हमारा है, खाटू वाले तेरा सहारा है।
खाटू श्याम जी का सहारा हमें हर संकट में शक्ति देता है। जब भी जीवन में कठिनाइयां आती हैं उनका नाम लेने से मन को शांति मिलती है। हमारा विश्वास है कि श्याम बाबा हर दुख दूर कर देते हैं और सही राह दिखाते हैं। उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। जो सच्चे मन से उन्हें पुकारता है, वे कभी उसे निराश नहीं करते हैं। खाटू श्याम जी के अलावा दुनिया में कोई सच्चा साथी नहीं है। खाटू श्याम जी हारे के सहारे हैं जय श्री श्याम।
खाटू वाले तेरा सहारा है Khatu Wale Tera Sahara Hai | POOJA TIWARI | Khatu Shyam Bhajan | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।