बाबा तेरे कीर्तन की मर्यादा मिटती जाये

बाबा तेरे कीर्तन की मर्यादा मिटती जाये



बाबा तेरे कीर्तन की,
मर्यादा मिटती जाये,
बाबा तेरे कीर्तन की,
मर्यादा मिटती जाये,
तेरे नाम की आड़ में सारे,
अपना काम बनाये,
बाबा तेरे कीर्तन की,
मर्यादा मिटती जाये।

साज सजावट में लाखों का,
खर्चा खूब लगाया,
साज सजावट में लाखों का,
खर्चा खूब लगाया,
और भजन गाने की खातिर,
नाम भी बड़ा बुलाया,
तेरी ज्योत का घी पर बाबा,
शुद्ध नहीं मंगवाय,
तेरे नाम की आड़ में सारे,
अपना काम बनाये,
बाबा तेरे कीर्तन की,
मर्यादा मिटती जाये।

कुछ तो ऐसे हैं चौखट पे
नशे हैं करके आते,
पान मसाला डाले मुंह में,
भजन वो तेरे गाते हैं,
आदत अपनी दर पे भी वो,
छोड़ नहीं है पाय,
तेरे नाम की आड़ में सारे,
अपना काम बनाये,
बाबा तेरे कीर्तन की,
मर्यादा मिटती जाये।

मौन क्यों बैठा है बाबा तू,
जान के ये सच सारा,
क्या दिल कभी नहीं दुखता है,
बोलो श्याम तुम्हारा,
सचिन श्याम अपने भक्तों से,
फेर के मुंह ना जाय,
तेरे नाम की आड़ में सारे,
अपना काम बनाये,
बाबा तेरे कीर्तन की,
मर्यादा मिटती जाये।

श्याम बाबा का कीर्तन हमारे लिए सकारात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है। श्याम बाबा की भक्ति से मन को शांति और आनंद मिलता है। कीर्तन के माध्यम से हम श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करते हैं जिससे हमारे मन में श्रद्धा और विश्वास बढ़ता है। कीर्तन सामूहिक भक्ति है जहां हम सभी मिलकर भगवान का स्मरण करते हैं। कीर्तन से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। जय श्री श्याम।


Maryada || Krishna Gaba || Latest Shyam Baba Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title :- Maryada
Singer :- Krishna Gaba
Music :- Beat Riders Babbu Saral
Lyrics:- Sachin Tulsiyan
Composer: Mohit Relhan
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post