साडा आज भी तू है योगी कल भी तू है

साडा आज भी तू है योगी कल भी तू है

साडा आज भी तू है योगी कल भी तू है,
साडी हर मुश्किल दा हल भी तू है,
साडा आज भी तू है योगी कल भी तू है,

साडी ज़िंदगी दी तेरे हाथ डोर जोगियां,
साडा तेरे तो वैगैर न कोई होर जोगियां,
साडे नाल नाल रेह्न्दा हर पल तू है,
साडी हर मुश्किल दा हल भी तू है,
साडा आज भी तू है योगी कल भी तू है,

साड़ी कामयाभी पीछे हाथ तेरा योगियां,
किवे भूल जाइये दिता तू बथेरा योगियां,
बहके मोर उते आवे साढ़े वल भी तू है,
साडी हर मुश्किल दा हल भी तू है,
साडा आज भी तू है योगी कल भी तू है,

साहनु सेवादार अपने बना के रखना,
सोनी सौरव नु चरनी लगा के रखना,
उस अम्ब्रा च तू है विच जल भी तू है,
साडी हर मुश्किल दा हल भी तू है,
साडा आज भी तू है योगी कल भी तू है,



#hitbhajan bhajan Sada Aj Bhi Tu Ae Jogi.. Sohan Lal Saini. Sourav Saini.Rk production co.

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post