तेरे रखवाले महाकाल काल से क्या डरना
तेरे रखवाले महाकाल, काल से क्या डरना। क्या डरना, डरना, काल से क्या डरना। शिव काल की बदले चाल, काल से क्या डरना। महाकाल है तेरी ढाल, काल से क्या डरना। जंतर-मंतर, जादू-टोने, उनसे परे रहते हैं, जो महाकाल के चरणों में शीश धरे रहते हैं। बांका न होगा बाल, काल से क्या डरना। तेरे रखवाले महाकाल... छू भी न पाएगी तुझको हवा काल की काली, शंभू का त्रिशूल करेगा सदा तेरी रखवाली। तू मन में न चिंता पाल, काल से क्या डरना। तेरे रखवाले महाकाल... एक बार अमृत चख ले, महाकाल की करुणा वाला, सच कहता हूँ, खुल जाएगा मुक्तिधाम का ताला। गा शिव-शिव, ले खड़ताल, काल से क्या डरना। तेरे रखवाले महाकाल...
VIDEO
Tere Rakhwale Mahakaal I Shiv Bhajan I SANDEEP BANSAL I HD Video Song, Shiv Sadhna Savere Savere ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shiv Bhajan: Tere Rakhwale MahakaalSinger: Sandeep Bansal Album: Shiv Sadhna Savere Savere Music Director: Ravi Chopra Lyricist: Ravi Chopra
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।