श्याम तेरा ही सहारा भजन लिरिक्स Shyam Tera Hi Sahara Lyrics
जहां से मैं हारा तेरे दर पे आया,सँभालो मुझे श्याम तेरा ही सहारा,
मेरी किस्मत भी सवारों ना बाबा,
मेरे सावरे अपना वादा निभा जा।
दर दर की ठोकर श्याम खाई है मैंने,
अपने पराये श्याम पहचाने मैंने,
गिरते हुए को गिराता जमाना,
सँभालो मुझे श्याम तेरा ही सहारा।
तेरी दया का प्यासा हूँ साँवरे में,
कितने हे दिल के छाले ये जान ले रे,
खुद रो पड़ोगे मेरी हालात पे बाबा,
सँभालो मुझे श्याम तेरा ही सहारा।
चौखट से तेरी श्याम जाऊँ ना ख़ाली,
अब होंगे दर्शण तेरे या जाये जान मेरी,
राही ने समझा श्याम तेरा ये इशारा,
सँभालो मुझे श्याम तेरा ही सहारा।
जहा से मैं हारा तेरे दर पे आया,
सँभालो मुझे श्याम तेरा ही सहारा,
मेरी किस्मत भी सवारों ना बाबा,
मेरे सावरे अपना वादा निभा जा।
यह गीत खाटू श्याम जी के प्रति भक्त की प्रार्थना है। भक्त श्याम जी से अपनी हार और निराशा के बारे में बताता है। वह श्याम जी से उसे संभालने और उसकी मदद करने की प्रार्थना करता है। गीत के पहले दो चरणों में, भक्त श्याम जी से अपनी हार और निराशा के बारे में बताता है। वह कहता है कि वह दुनिया में हर जगह से हार गया है और अब केवल श्याम जी के पास ही उम्मीद है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- म्हाने खाटू में बुलाले बाबा श्याम Mhane Khatu Me Bulale
- साँवरिया म्हाने खाटू बुलाल्यो जी Sanwariya Mhane Khatu Bula Lo
- मंदिर सजा के रखना Mandir Saja Ke Rakhna
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |