जिंदा हुआ मैं अंधेरो में से सांग लिरिक्स

जिंदा हुआ मैं अंधेरो में से सांग Jinda Hua Main Song Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

शर्मिंदगी में था मैं डूबा
इस दर्द को मैं न सह सका
मैं था बेजान
तेरे बिना
सांसें थी पर ज़िंदा मैं ना था
नाकामियो से था भरा हुआ
मैं था बेजान
तेरे बिना
पुकार तू ने जिंदा हुआ मैं
अंधेरो में से तेरी महिमा में –(2)

करुणा ने तेरी बचाया मुझे
आज़ादी तेरी है पाई मैंने
हुआ सब नया
येशु तू जब से मिला
पुकार तू ने जिंदा हुआ मैं
अंधेरो में से तेरी महिमा में –(2)
खोया हुआ था
बंधा हुआ था
पर तूने हर जंजीरे तोड़
बेघर था मैं
मिली पाना मुझे
पहचान मुझे तुझमे मिली
टूटा हुआ था
तू ने संभाला
तेरी मोहब्बत
सासों में है बस्सी
मिली है मंजिल
हुआ सब हासिल
जब से पुकारा तू ने
जिंदा हुआ मैं
अंधेरो में से
तेरी महिमा में
पुकार तू ने
जिंदा हुआ मैं
अंधेरो में से
तेरी महिमा में

Zinda Hoon Main | Nations of Worship ft. Joseph Raj Allam, Akshay Mathews Gwen Dias

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post