सुनले श्याम विनती गरीबो की लिरिक्स

सुनले श्याम विनती गरीबो की लिरिक्स Sunle Shyam Vinati Garibo Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

सुनले श्याम, विनती गरीबो की,
अर्जी सुनो,सब भक्तों की,
सुन ले श्याम, विनती गरीबो की,
अर्जी सुनो,सब भक्तों की।

सुनले श्याम, विनती गरीबो की,
बालक पलेंगे तेरी वजह से,
रस्ते चलेंगे तेरी राह पे,
काँटों भरी डगर बनाना फूलो की,
सुन ले श्याम, विनती गरीबो की,
अर्जी सुनो,सब भक्तों की।

सिंघासन बैठा मुस्कुराता है,
मेरी और तू क्यूँ ना देखता है,
कुछ तो बोल श्याम,
कहदे अपने मन की,
सुन ले श्याम, विनती गरीबो की,
अर्जी सुनो,सब भक्तों की।

तुने संभाली तकदीर हाथों में
अहसान भूल जाऊ पल भर में,
तू सब जाने घट घट की,
सुन ले श्याम, विनती गरीबों की,
अर्जी सुनो,सब भक्तों की।

पुकार सुनकर तुम रो पड़ोगे,
वादा है मेरा सिंहासन छोड़ दोगे ,
गोयल साथ देने को ना है कोई साथी,
सुन ले श्याम, विनती गरीबों की,
अर्जी सुनो,सब भक्तों की।

+

एक टिप्पणी भेजें