तेरा मेरा साँवरे ऐसा नाता है लिरिक्स

तेरा मेरा साँवरे ऐसा नाता है लिरिक्स

तेरा मेरा सांवरे,
ऐसा नाता है,
दिन हो चाहे रात हो.
तेरा सपना आता है,
तेरा मेरा सांवरे
ऐसा नाता है,
दिन हो चाहे रात हो.
तेरा सपना आता है,
तेरा मेरा.............।

मीत बना तू मेरा,
और प्रीत लगाई एसी,
दुनिया बनाने वाले,
ये रीत चलाई कैसी,
ना जाने तू कैसा कैसा,
खेल रचाता है,
तेरा मेरा सांवरे
ऐसा नाता है,
दिन हो चाहे रात हो.
तेरा सपना आता है,
तेरा मेरा.............।

जिसको भी तू चाहे,
उसको अपना बना ले,
सब कुछ तेरे वश में,
तुम हो करने वाले,
करना सके कोई भी वो,
तू करके दिखता है,
तेरा मेरा सांवरे
ऐसा नाता है,
दिन हो चाहे रात हो.
तेरा सपना आता है,
तेरा मेरा.............।

अब ना टूटे कान्हा,
ये तेरा मेरा बंधन,
मेरी कुछ भी नहीं है
तेरा तुझको अर्पण,
बनवारी इस दिल को,
केवल तू ही बहाता है,
तेरा मेरा सांवरे
ऐसा नाता है,
दिन हो चाहे रात हो.
तेरा सपना आता है,
तेरा मेरा.............।


You may also like
Next Post Previous Post